व्लाॅक स्तरीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
झांसी : के गुरसरांय में ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग के प्रांगण में उप जिला अधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने मार्च पास्ट की सलामी के साथ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे खेलकूद में प्रदर्शन कर पूरे विश्व में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने गुरुजनों से कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद, संगीत में भी बच्चों को पारंगत करते रहें, जिससे उनका मानसिक विकास होता रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल, विशिष्ट तिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय एवं बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता शिक्षक नेता करन सिंह जू देव ने की। ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने 100 मी 200 मी दौड़ के अलावा विभिन्न व्यायाम के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 100 मीटर दौड़ में जूनियर हाई स्कूल गुरसरांय की नव्या प्रथम एव गोपाल द्वितीय रहे।पी टी व्यायाम में जूनियर हाई स्कूल चौकरी प्रथम रहा। प्रारम्भ में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मिनी खेलकूद प्रतियोगिता के ट्रैक का संचालन प्रधानाध्यापक आदर्श द्विवेदी एवं मंच संचालन सौरभ सोनकिया ने किया।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज लक्ष्यकार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत राजेश त्रिपाठी, शिक्षक नेता अविनाश गोस्वामी एवं साजेंद्र त्रिपाठी, लेखाकार सुनील नगाइच, उमाशंकर शर्मा, कैलाश सोनी, सुधीर त्रिपाठी, कुंज बिहारी शर्मा, अरविंद दीक्षित, राजकुमार झा आदि ने किया। प्रमाण पत्र लेखन में महेश खरे, प्रमोद अग्रवाल, हरिओम, रोहित चौरसिया, अवधेश सोनी का सहयोग रहा।
इस मौके पर अवधेश खरे, धर्मेंद्र अग्रवाल, रजनी यादव, अनुज शुक्ला, इंद्रपाल सिंह घोष, खेल शिक्षक शिवनाथ सिंह घोष, रवि कुशवाहा, कपिल गुप्ता, अजय कुमार, रविंद्र, दीपचंद रजक, प्रेम प्रकाश यादव, सुधीर गौतम, महेश सिंह, रोहित सोनकर, स्वतंत्र प्रकाश, कपिल आर्य, कल्याण, शेर सिंह, राजेश सेन, धर्मेश साहू, आलोक द्विवेदी, नरेंद्र शर्मा, सुधीर त्रिपाठी, अनुज शुक्ला, अवधेश तिवारी, अनिल कौशिक, अनिल मिश्रा, अश्वनेंद्र तिवारी सहित ब्लॉक के अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : आशुतोष गोस्वामी
No Previous Comments found.