स्व. श्री रघुराज सिंह एड. की पुण्य तिथि पर भाषण प्रतियोगता सम्पन्न

झाँसी : आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झाँसी में स्व. श्री रघुराज सिंह एड. की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में एवं स्कूल के चैयरमैन बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं अजय कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं राजकीय इण्टर कॉलेज झाँसी के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र कुमार वर्मा , दिनकर सक्सेना प्रधानाचार्य विपिन बिहारी इंटर कॉलेज झांसी,  एस.पी.आई इण्टर कॉलेज झाँसी के प्राचार्य मनोज मिश्रा,  , रवींद्र त्रिपाठी , काजी अजमत उल्ला पूर्व प्रधानाचार्य जी आई सी,  विनोद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य उल्दन के आतिथ्य में ”बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के औचित्य“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकल्प लिया गया कि स्व. श्री रघुराज सिंह के पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के सपने को साकार करने के लिये पूरी ताकत लगाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया एवं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र/छात्राओं के माता/पिता का सम्मान भी किया गया। स्कूल के हैड व्याय एवं हैड गर्ल सहित हाउस कैप्टन ,बायस कैप्टन, प्री फैक्ट्स, एवं डिसीप्लेन एरियन को बैज अलंकरण भी किया गया। स्कूल के चैयरमैन/बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा स्व. श्री रघुराज सिंह एड. कि स्मृति में स्कूल चलाने का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास करना है।  विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी बच्चो ने अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। सभी बच्चो में पढाई के अलावा भी प्रतिभा होती है उस प्रतिभा को भी मंच मिले इस उद्देश्य के साथ स्कूल काम कर रहा है।  हमारा लक्ष्य है कि स्व. श्री रघुराज सिंह की स्मृति में चलने वाले स्कूल में गरीब बच्चे भी पढ़ कर ऊँचाई तक पहुंच सकें। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार सिंह ने कहा स्व.श्री रघुराज सिंह एड. की स्मृति में स्कूल निरंतर गरीब बच्चों को कम फीस में शिक्षा देने का काम कर रहा है। गरीबों के भी सपने होते हैं और श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झाँसी में उन गरीबों के बच्चों के सपनों में पंख लगाने का काम किया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने कहा कि स्कूल में निर्धन आय वर्ग के छात्र/छात्रायें को करीब दस लाख वार्षिक की छात्रवृत्ति देकर योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये लगातार सतत प्रयास किए जा रहे है। इंजी. आदित्य शेखर सिंह ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। भाषण प्रतियोगिता ” बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के औचित्य “ विषय पर में डिग्री कॉलेज स्तर पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय की अनामिका पटेल ने प्रथम स्थान एवं मॉडर्न कॉलेज की कु. सना मंसूरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में प्रिन्सी गौतम ने प्रथम , सुभ्रांष सारस्वत ने द्वितीय एवं तनिष्का अरिहवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  जूनियर वर्ग में सुहाना खान.ने प्रथम , पलक परिहार .ने द्वितीय एवं संकल्प सारस्वत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्राईमरी वर्ग में डॉली कुशवाहा ने प्रथम , आराध्या कुशवाहा ने द्वितीय एवं प्रणव साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं  के अंतर्गत निम्न छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान सिमरन पाल, द्वितीय स्थान राशि पटेल तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया, सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान मान्यता सिंह, द्वितीय स्थान आस्था एवं तृतीय स्थान तनिष्का ने प्राप्त किया , कला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान हंसिका द्वितीय स्थान दृष्टि तथा तृतीय स्थान नियति ने प्राप्त किया व कला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान यश कुशवाहा द्वितीय स्थान मुस्कान कुशवाहा व तृतीय स्थान साक्षी कुशवाहा ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान वैष्णवी द्वितीय स्थान शिवानी व तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान गरिमा द्वितीय स्थान कशिश यादव तृतीय स्थान भूमि यादव ने प्राप्त किया। स्कूल के हैड व्याय एवं हैड गर्ल सहित हाउस कैप्टन ,बायस कैप्टन, प्री फैक्ट्स, एवं डिसीप्लेन एरियन को बैज अलंकरण  किया गया एवं शपथ दिलाई गई।  हेड बॉय लकी कुशवाहा व हेड गर्ल प्रिन्सी गौतम बनाए गए,  रेड हाउस कैप्टन वैष्णवी जोशी व वाइस कैप्टन देवेन्द्र वर्मा, येलो हाउस कैप्टन सुभ्रांष सारस्वत वाइस कैप्टन यश पटैरिया ,ब्लू हाउस कैप्टन यश कुशवाहा वाइस कैप्टन पवन परिहार व ग्रीन हाउस कैप्टन मुस्कान राजपूत व वाइस कैप्टन यश साहू बनाए गए , प्रीफेट की जिम्मेदारी अक्षरा दुबे, राधा पाल, भूमि यादव, छवि लिटौरिया, हिमांशु, आलेख गौतम, देवांश, निहाल को दी गई  एवं डिसीप्लेन एरियन का दायित्व मान्यता सिंह, तनिष्का परिहार, रितिका पटेल, मोहिनी चौधरी, यतिका दुबे, चाहत पाल, सत्यम अहिरवार, अंश कुमार, सिद्धान्त गौतम, बॉबी देवल, नैतिक रायकवार, सार्थक साहू आदि को दिया गया। अतिथियों द्वारा सभी का बैज अलंकरण किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रद्युम्न दुबे शिक्षक विधायक प्रतिनिधि, मंडलीय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ मिलन गुप्ता, राजेंद्र पटसारिया , ज्ञानप्रकाश दुबे, मो. नईम मंसूरी, प्रफुल्ल शर्मा, देवेंद्र अहिरवार, कु. कीर्ति पटैरिया , कु. वंदना देवी, श्रीमती सोनम सारस्वत , कु. अंजली पटैरिया , राजकुमार विश्वकर्मा , अखिलेश कुमार ,शाहरूख खान, अंकित पटेल , चित्रा प्रजापति, श्रीमती करूणा यादव , सानिया शेख , शुलभ अग्रवाल, शीतल वर्मा, दीक्षा श्रीवास्तव, छाया शुक्ला, निशा रावत , कु. जानवी, जिज्ञासा पटेल, कु. संजना, कु. राधा, कु. अश्वनी, आयुष तिवारी, तनु जाटव, कु. श्रृष्टि सोनी, जितेन्द्र यादव, अशोक कुमार, जितेन्द्र नामदेव, नीतू वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन स्कूल की वायस प्रिंसीपल श्रीमती सैंड्रा सैमुअल ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.