अनुसंधान संस्थान मिलकर तलाश रहे हैं संकर मक्का के बीज उत्पादन की संभावनाएं
झांसी : भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक और अर्द्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक मिलकर टहरौली में संकर मक्का उत्पादन बीज के लिए बीज रोपण किया गया है। जिसमें दो प्रजातियों का (DMRH 1308 & IMH 224 ) बीज संकर उत्तपदन के लिए लगाए गए हैं। इन बीजों के उत्पादन के लिए द्वितीय चरण का बीज रोपण फरवरी माह में किया जाएगा। और तृतीय चरण के प्रदर्शन अगस्त माह में किए जाएंगे। यदि इस क्षेत्र में बीज उत्पादन सफल होता है तो क्षेत्र के किसान उत्तपादक संगठनों के माध्यम से भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान और इक्रिसेट मिलकर बीज उत्पादन का काम कराएंगे। जहां सामान्य मक्के की कीमत 22 से 25 रुपये प्रति किलो है वहीं मक्के के संकर बीज की न्यूनतम कीमत 250 से 400 रुपए प्रति किलो है। यदि ये प्रदर्शन सफल होते है तो किसानों को 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति हेक्टर तक का आमदनी के अवसर मिल सकते है। जो कि सामान्य मक्के से 70 से 95 हजार रुपए प्रति हेक्टर की आमदनी होती है। ये बीज उत्पादन भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. एच.एस. जाट व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ भूपेंद्र कुमार, सहायक छविनाथ और इक्रिसेट से ललित पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन लगाए गए है।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.