डीएम ने दिए छात्रवृत्ति के आवेदन तत्काल अग्रसारित करने के आदेश,लंबित रखने पर होगी कार्यवाही

झांसी :  आज विकास भवन सभागर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पूर्वदशम एंव दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक अहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए कहा की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से आपको अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली स्कॉलरशिप उनके भविष्य को और बेहतर बना सकती है। अतः ऐसी संस्थाएं जिन्होंने कम आवेदन प्रस्तुत किए हैं वह सभी पात्र बच्चों के स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कराना सुनिश्चित करें। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल जिन्होंने कम  छात्रवृत्ति हेतु आवेदन दिए हैं। उन्हें चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिये कि समस्त शिक्षण संस्थान यह सुनिश्चित करेगें कि कोई भी छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति आवेदन करने से छूट न जाये और छात्र/छात्रायें आवेदन भरते समय यदि कोई त्रुटि करते है, यथा अंको को गलत भरना, बैंक खाता गलत अंकित करना, बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग न होने ऐसे आवेदन पत्रों को संस्थान अपने स्तर से सही कराते हुए अग्रसारित करें, त्रुटिपूर्ण आवेदन अग्रसारित किये जाने पर सम्बन्धित संस्थानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त समस्त संस्थायें रिन्यूवल वाले छात्रों का आवेदन शत प्रतिशत कराये। उन्होंने कहा की सहायता प्राप्त स्कूल में यदि छात्रवृत्ति हेतु कम आवेदन हो रहे हैं तो ऐसे स्कूल पर अवश्य कार्यवाही की जाए।कृष्ण पाल सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा पूर्वदशम एंव दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासन से जारी की गयी समय-सारणी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए योजना के क्रियान्वयन हेतु अवगत कराया गया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में छात्र/छात्राओं को आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है। पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा जारी समय-सारणी के अंतर्गत समस्त पात्र छात्रों का डाटा समयान्तर्गत अग्रसारित किया जाए। कोई भी पात्र छात्र अग्रसारण हेतु अवशेष न रहे। उन्होंने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जारी समय-सारणी के अनुसार विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन समयान्तर्गत सत्यापित किया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी। छात्र को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा (संबंधित शिक्षण संस्थाएं आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 (National Payments Corporation of India (NPCI)) से मैपिंग की सूचना अपने विद्यालय के सूचना पट पर अवश्य चस्पा करें) बैठक में उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग करने की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जाये, ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खातों में अंतरित कराये जाने की प्रक्रिया में फेल्ड ट्रांजेक्शन न्यून रहे दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिन्होंने गत वर्ष की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत तक अंको के साथ उत्तीर्ण कर ली हो, को दशमोत्तर छात्रवृत्ति का लाभ अनुमन्य होगा। Renewal कैटेगरी के छात्र/छात्राओं का केवल NPCI वेरीफिकेशन होगा, बाकी की डिटेल संस्था जब फार्म को फारवर्ड करेगी तब संस्था द्वारा भरा जायेगा। यथा Last year's Result, Enrolment No., Pass/Fall/Permoted, Hosteler/Non Hostlers, Admission date etc। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त शिक्षण संस्थये अपना बायोमेट्रिक / ऑथेन्टिकेशन करावा ले अन्यथा उनकी संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ के आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं होगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा। इस अवसर पर मुख्य विकस अधिकारी जुनैदअहमद,  उपनिदेशक अलपसंख्यक कल्याण मौहम्मद तारिक़, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, प्रधान आचार्य विवेकानन्द इंटर कॉलेज अंजू सारस्वत एवं जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्राचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.