एमओयू क्रियान्वयन की प्रगति में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें- मण्डलायुक्त

झांसी :  मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।शासन द्वारा हस्तारक्षित एमओयू की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि 06 एमओयू जिसका पूंजी निवेश 56 करोड़ है, इन सभी की प्रस्तावित भूमि बीडा में चिन्हांकित की गयी है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यमियों का संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाये।नगर निगम में स्टार्टअप को विपणन आदि में सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सभी पंजीकृत 42 स्टार्टअप को विपणन सहायता हेतु विशेषज्ञों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में व्यक्तिगत रुचि के साथ कार्य करें, जिससे इसमें गति प्रदान की जा सके। बैठक में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त उद्योग विभाग ने व्यापारियों की समस्या के निराकरण हेतु बताया कि जनपद में जिन इकाईयों द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित किये गये है, इस सम्बन्ध में यूपीडा द्वारा अवगत कराया कि डिफेंस इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर झांसी-नोड साईट पर बाउन्ड्री गेट, आन्तरिक मार्ग एवं ड्रेनेज के कार्यों के अनुबन्ध अगस्त 2024 में गठित हो चुके है, सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा उनके कैम्प स्थापित करके, समस्त कार्य शुरु करा दिये गये है जो कि प्रगति पर है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि झांसी मण्डल में एमओयू का क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है, इस हेतु विभागीय अधिकारी एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति में संवेदनशीलता के साथ गम्भीर होकर कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एमओयू के क्रियान्वयन में निवेशकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान समय तक पोर्टल पर 39 विभागों से स्वीकृति/अनापत्ति सम्बन्धी लगभग 350 से अधिक सेवाओं में त्वरित निस्तारण की कार्यवाही पोर्टल पर की गयी है। इस सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा निर्धारित समयसीमा अवधि बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिस पर मण्डलायुक्त ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने ओडीओपी को प्रोमोट करने औद्योगिक क्षेत्र में मार्गों का सुदृढ़ीकरण, रानीपुर में हथकरघा विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ पात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। झांसी स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत एयर क्वालिटी इन्डेक्स की जानकारी के लिये लगाये गये एयर क्वालिटी माॅनीटर की समीक्षा में बताया गया कि स्टोन क्रेशरों के निरीक्षण प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया है तथा निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों का अनुपालन न करने वाली औद्योगिक इकाईयों को एयर कन्ट्रोल एक्ट के अन्तर्गत औद्योगिक इकाईयों में सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी औद्योगिक इकाईयों पर एयर कन्ट्रोल एक्ट की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि क्रेशर स्वामियों को एयर क्वालिटी इन्डैक्स की वैल्यू मानकों के अनुरुप रखने के लिये एयर पाॅलूशन सयंत्र स्थापित कराना अनिवार्य है, जिसके अन्तर्गत 53 क्रेशर इकाईयों को नोटिस जारी कर दिये गये है, जिनमे से कुछ इकाईयों द्वारा स्माॅग गन लगा दिये गये है तथा शेष इकाईयों द्वारा लगाया जाना प्रक्रिया में है। उद्योग विभाग की मार्जिन मनी योजना की समीक्षा में बताया गया कि 1986 में उद्योग विभाग से लिये गये ऋण पर मार्जिन मनी अदायगी हेतु वन टाइम सेटिलमेंट योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है। ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के अन्तर्गत विद्युत कटौती के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण में अवगत कराया गया कि उक्त समस्या के निराकरण हेतु 132 केवीए का स्टेशन स्थापित किया जाना है, इसके साथ ही जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर मरम्मत की स्थिति में है उनकी भी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, जिससे व्यापारियों की बिजली कटौती सम्बन्धी समस्याओं को कम किया जा सके। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि वर्तमान समय तक औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी ट्रांसफार्मर मरम्मत योग्य है उन्हें ठीक कराने की कार्ययोजना तैयार कर आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उद्यमी भयमुक्त वातावरण में अपना कार्य करें, यदि सुरक्षा सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या है, तो उन्हें सीधे भी अवगत करा सकते है। बैठक में डीआईजी कलानिधि नैथानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग विभाग अमिता वर्मा रस्तोगी, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, झांसी मण्डल के तीनों जनपदों के उद्योग बन्धु समिति के पदाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.