पूर्णमासी को पूर्णिमा पर भव्य रूप से मनाया जा रहा प्रकट दिवस और प्रकट उत्सव

झांसी:आज महंत महेंद्र योगी द्वारा सिद्ध पीठ बाराही देवी ग्राम नयागांव ब्लाक बबीना प्रेम नगर क्षेत्र में बैसाखी पूर्णमासी की पूर्णिमा पर शिव स्वरूप भगवान गुरु गोरखनाथ महा योगी के प्रगट दिवस पर अखिल भारतीय योगी गोस्वामी नाथ उपाध्याय समाज सेवा  संगठन के सचिव बुंदेलखंड महंत महेंद्र योगी द्वारा प्रकट दिवस प्रकट उत्सव  कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें योगी गोस्वामी समाज के सभी भाइयों एवं समाज का सहयोग रहा है एवं ग्राम नयागांव व भक्तगण का विशेष सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में भगवान शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान की रात्रि 8:00 बजे महा आरती पुष्पांजलि के साथ महंत महेंद्र योगी द्वारा संपन्न हुआ । अंत में ग्राम वासियों द्वारा कन्या भोज एवं विशाल भंडार का आयोजन  किया गया।
 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा समर्थक मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव, गोस्वामी समाज के युवा अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, अर्पित शर्मा, कार्तिक, नवीन वर्मा, ध्रुव गोस्वामी खाती बाबा, प्रदीप गोस्वामी, प्रधान देवी दास राजपूत, निखिल गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, नारायण दास ,रामसेवक, धनीराम, जितेंद्र, किशन माते अंत में जितेंद्र एवं नारायण दास ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। महंत महेंद्र योगी ने सभी भक्तगणों के एवं ग्राम वासियों के लिए गुरु गोरखनाथ से प्रार्थना भक्तगणों एवं ग्राम वासियों के बाबा गुरु भोले गोरखनाथ सदैव भंडारे रहे और  आशीर्वाद देकर कार्यक्रम को समाप्त वह संपन्न किया।
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.