सदर बाजार में कपड़े के शोरूम और स्पोर्ट्स की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान हुआ खाक

झांसी: झांसी में गुरूवार को  सदर बाजार थानाक्षेत्र स्थित कपड़े के एक शोरूम और स्पोर्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। झांसी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां पिछले दो दिनों में पारा 46 और 47 डिग्री के पार चला गया है।  प्रचंड गर्मी के कारण आये दिन कभी मकान तो कभी दुकान में  आग की सूचनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर में कपड़े के शो रूप में एसी में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी। अचानक लगी आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप लेते हुए पास की ही स्पोर्ट्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। महानगर के पॉश इलाके सदर में ऊंची ऊंची आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरातफरी मच गयी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गयी। दमकल की गाडियां तुरंत मौके की ओर दौडी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का काम शुरू किया । आग की विकरालता को देखने हुए सेना की टीम भी मौके  पर उतरी। इलाके में लगातार दमकल गाडियों के सायरन बजते रहे और गाडियां पानी लेने और फिर मौके पर पहुंचने के लिए इलाके में दौडती नजर आयी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर  काबू पाया गया लेकिन तब तक कपडे और स्पोर्ट्स की दुकान में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। इस भीषण आग की घटना का कारण एसी में शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने एक के बाद एक हो रही आगजनी की इन घटनाओं को लेकर प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाये और कहा कि गर्मी चरम पर है ऐसे में बार बार बिजली के आने जाने से शॉट सर्किट होने का खतरा रहता है। यह पिछले कुछ दिनों में आग की महानगर में छठी घटना है । लगातार बढ रहे तापमान के बीच आये दिन हो रही आगजनी की इन घटनाओं पर प्रभावी नियतंत्रण के लिए प्रशसन को गंभीर रूप से पहल करनी चाहिए।
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.