रघुराज इंटर कॉलेज झांसी में समर कैंप का समापन

झांसी । आज रघुराज इंटर कॉलेज झांसी में समर कैंप का समापन डायरेक्टर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य, डायरेक्टर अजय सिंह जी के विशिष्ट अतिथि एवं प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
 कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सैंड्रा सैमुअल ने किया समर कैंप में मेंहदी, ड्राइंग, डांस, कैरम और चैस की बारीकियों को सिखाया गया है। समर कैंप में करीब 100 स्टूडेंट्स ने कठिन परिश्रम किया । बास्केट बाल का प्रशिक्षण अभी पूरे एक माह चलेगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही रघुराज स्कूल का कार्य है। 
प्रिंसिपल शैलजा सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्कूल परिवार हमेशा ही बच्चों के विकास के लिए मेहनत कर रहा है।
इस अवसर पर बास्केट बाल का मैच ब्लू हाउस और रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस विजयी रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कु. कीर्ति पटेरिया, श्रीमती करुणा यादव, मो. नईम मंसूरी, प्रियंका सिसोदिया, शाहरुख खान, देवांग सिंघल, ज्ञान प्रकाश दुबे, आनंद अवस्थी, तनु वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.