अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने किया उरई स्टेशन का निरीक्षण

झांसी: आज मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा मंडल की पूरी टीम के साथ सांयकाल उरई रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां का गहन निरीक्षण किया l निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उरई रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों निरीक्षण रहा l उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे स्टेशन पर विकास कार्यों में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए l इस दौरान चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों का विशेष निरीक्षक मंडल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों को कर रही एजेंसी को शक्त निर्देश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य को पूरी जिम्मेदारी एवं मंडल के अधिकारियों के दिशा निर्देश में किया जाना चाहिए।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन ,प्रतीक्षालय कक्ष , प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया , रिजर्वेशन ऑफिस आदि का भी गहन पूर्वक निरीक्षण किया । इस दौरान उपलब्ध यात्री सुविधाओं आदि का मंडल रेल प्रबंधक ने जायजा लिया l 
निरीक्षण के दौरान मंडल के प्रबंधक के साथ वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर/टी आर डी मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विवेक नारायण ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ समन्वय आशुतोष चौरसिया , वरिष्ठ मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियजीर नरेंद्र सिंह एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थिति रहे l
 
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.