पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

झांसी: जनपद में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्याओं के निस्तारण एवं निरीक्षण हेतु नामित 10 मजिस्ट्रेट/अधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया है ।समस्त मजिस्ट्रेट/अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया गया कि फिलिंग प्वाइट्स /ओ.एच.टी. एवं सी.डब्लू.आर. व ट्यूबेल/पम्प/पाइप लाइन में कुछ स्थानों पर लीकेज एवं विद्युत आपूर्ति निर्बाध होने से पेयजल आपूर्ति में समस्या आ रही है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु जल संस्थान, झांसी, जल निगम एवं विद्युत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। 
समस्त प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम झांसी में नामित समस्त मजिस्ट्रेट / अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग से अवर अभियंता को नामित किया गया है। पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु नगर निगम झाँसी के झाँसी स्मार्ट सिटी में स्थापित कन्ट्रोल रूम में सुबह 06:00 बजे से सुबह 8:30 बजे तक तैनात अपर नगर आयुक्त झांसी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान-झांसी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अधिशासी अभियंता विधुत यांत्रिक जल निगम एवं राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, ग्रामीण परीक्षण झांसी के साथ मनोज कुमार सोनी, सहायक अभियंता, विधुत वितरण खण्ड, नगरीय-द्वितीय को भी जिलाधिकारी द्वारा तैनात किया गया है। 
जिलाधिकारी द्वारा पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु स्थानीय निकायों में मजिस्ट्रेटों एवं विधुत विभाग से उनके साथ एक-एक अवर अभियंता एवं अधिशासी अधिकारी को तैनात किया गया है। शिवाजी नगर (आवास विकास) में 02 नलकूप स्थापित थे, एक नलकूप पूर्व से ही सूख गया था तथा दूसरे नलकूप का वर्तमान में जलस्तर नीचे जाने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी तो यहाँ टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। नगर निगम झाँसी से सम्बन्धित पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु झाँसी स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नम्बर 0510-3500700 पर भी 24X7 सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम के माध्यम से पेयजल समस्याग्रस्त वार्डों में जनता से पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर लगातार फीड बैंक प्राप्त किया जा रहा है, जिस पर जनता द्वारा पहले से बेहतर पेयजल आपूर्ति की स्थिति बतायी जा रही है।
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.