पोखर और तालाब से बुझेगी पशुओं की प्यास, भरे जायेंगे पोखर और तालाब

झांसी: नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता, झॉसी प्रखण्ड बेतवा नहर द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी झाँसी द्वारा अनुमोदित रोस्टर के अनुसार झाँसी जनपद में स्थित विभिन्न नहर प्रणालियों का संचालन करते हुये ग्रीष्म ऋतु में पशु पेयजल सुनिश्चित करने हेतु नहरों के माध्यम से कुल 396 तालाब/पोखर एवं नलकूपों के माध्यम से कुल 33 तालाब/पोखर भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष झाँसी प्रखण्ड बेतवा नहर झाँसी के नियंत्रणाधीन पहुंज नहर प्रणाली के माध्यम से गढ़मऊ, बरगढ़ बंधी-01, बरगढ़ बंधी-02. बिरगुवां एवं कसऊआ आदि, बेतवा नहर प्रणाली के माध्यम से बरल, निवी एवं बेहटासंत एवं गुरसरांय नहर प्रणाली के माध्यम से बेरबई, रमपुरा, बंगरी-बंगरा आदि प्रमुख तालाबों समेत कुल 237 तालाब / पोखर, बेतवा नहर प्रखंड-प्रथम के नियंत्राधीन हमीरपुर शाख के माध्यम से कुल 61, बेतवा नहर प्रखंड-द्वितीय के नियंत्राधीन कुठौंद शाख के माध्यम से कुल 63, सपरार प्रखण्ड नियंत्राधीन विभिन्न प्रणालियों के माध्यम से कुल 04 तालाब/पोखर समेत नहरों के माध्यम से दिनांक 25.05.2024 तक झाँसी जनपद में स्थित कुल 365 तालाब / पोखर एवं नलकूपों के नहरों द्वारा भरे माध्यम से कुल 33 तालाब / पोखर भरे जा चुके हैं। वर्तमान में बेतवा नहर प्रणाली एवं गुरसरांय नहर प्रणालियों का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से शेष 31 तालाब / पोखर भरे जाने की कार्यवाही की जा रही है। 
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.