हैदर अली एक्टर ने किया रिकॉर्ड 51 वी बार रक्तदान

झांसी। हैदर अली एक्टर ने आज सिविल हॉस्पिटल मे लगये गये कैंप मे रिकॉर्ड 51 वी बार रक्तदान कर समाजसेवी की मिसाल कायम की।  हैदर अली को 51 वी बार राक्तदान करने पर् AD मैम , CMO सर , ओर डॉक्टर गुप्ता  ने शील्ड ओर सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।  हैदर अली 19 साल से रक्तदान करते आ रहे है । हैदर अली ने बताया की उन्हे रक्तदान करना अच्छा लगता है ओर वह साल मे 4 बार रक्तदान करते है। हैदर अली ने बताया की वह बिना किसी लालच,जाति के भेदभाव के बिना रक्तदान करते है। हैदर अली ने बताया की वह मिडिल क्लास फॅमिली से है ओर रक्तदान कर लोगो की मदद करते है। रक्तदान करने पर उनके घर वालो से जो दुआ मिलती है वह हमेशा काम आती है। हैदर अली ने बताया की अभी हाल मे ही उन्हे 50 बार रक्तदान करने पर यूथ वेलफेययर सोसाइटी के अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ,पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ,जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव ,ओर समाज सेवी सतेंद्र श्रीवास्तव सबने मिलकर इलक्ट्रॉनिक स्कूटी दे कर सम्मानित किया था। ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। हैदर अली ने बताया की जैसे अच्छे काम के लिए देश के प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री लोगो को सम्मान करते है ऐसे ही 51 बार रक्तदान कर समाजसेवा करने पर वो मुझे भी सम्मानित करे। हैदर अली ने बताया की ये उनका सपना है ओर उन्हे ऊपर वाले पर भरोसा है की एक न एक दिन उनका ये सपना जरूर पूरा होगा। हैदर अली ने बताया की रक्तदान करने पर आपका नाम ओर सम्मान दोनो होता है ओर ये सब मिलता है ऊपर वाले पर भरोसा रखने ओर माँ बाप की इज़्ज़त करने से।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.