वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झांसी। आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए ताकि रानी लक्ष्मीबाई की इस नगरी को उनके नामारूप बनाया जा सके, समस्त सदस्यों द्वारा स्टेशन  पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रसन्न्ता संतोष व्यक्त किया गया । पिछली मीटिंग के दौरान उठाये गए सभी मुद्दों के पूर्ण हो जाने पर स्टेशन प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। बैठक में  सियाराम शरण चतुर्वेदी,  चौधरी फिरोज,  जगमोहन बड़ोनिया,  निलय जैन, मो. आविद खान,  शशांक गुरनानी सहित स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक  संजीव यादव, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक   हरिओम सिकरवार, कैटरिंग इंस्पेक्टर सुशील अग्रवाल, मुख्य स्वस्थ्य निरीक्षक  प्रशांत नरवरिया, कार्य निरीक्षक  पंकज साहू, वरिष्ठ खंड अभियंता  इलेक्ट्रिक एम एस यादव सहित अन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे। स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी ने बहुत ही सहज भाव से समस्त सुझावों पर विचार कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर बल दिया और उपस्थित सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह स्वरुप तुलसी पौध भेंट किया गया साथ ही मीटिंग में उपस्थित सभी से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की गई।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.