हरित झासी के संकल्प के साथ नगर विधायक ने किया वृक्षारोपण

झाँसी। उन्नाव गेट मुक्तिधाम उद्धार समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष  सरदार वीर सिंह ने हरित झासी के संकल्प के साथ नगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में उन्नाव गेट मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर ऑक्सीजन अधिक देने वाले लगभग 51 पीपल, पाखर एवं बरगद के पेड़ पोधों को लगाया गया। उन्नाव गेट मुक्तिधाम का कायाकल्प नगर विधायक रवि शर्मा ने कराया था, जो आज झाँसी में सबसे सुन्दर मुक्तिधाम के रूप में जाना जाता है। 
इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण, पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। नगर विधायक ने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। 
नगर विधायक के साथ इस अवसर पर जगदीश साहू, गोकुल दुबे, मंडल अध्यक्ष शहर अभिषेक जैन,  विकास कुशवाहा, कल्लू पुरी, रज्जन झा, मुकेश बंटी सोनी सभासद, पप्पू यादव, पंकज झा, राहुल तिवारी, अरविन्द झा, प्रवीण लखेरा,  प्रियंका साहू, पंकज राय, प्रदीप नगरिया, सनी वर्मा, वीरेन्द्र ओझा, विवेक परिहार, प्रदीप साहू, प्रथम कुषवाहा, विशेष भार्गव, नितेश लिखधारी, अन्नू गुप्ता, प्रमोद साहू, बंटी गुर्जर मुकेश कुशवाहा, देवेन्द्र पिपरैया, रिंकू गुप्ता, सुनील पाराशर, विक्की साहू, प्रदीप पाण्डेय एवं वनरक्षक, वन विभाग आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.