प्रयास सभी के लिये ने किया कारगिल शहीदों को याद,मनाया विजय दिवस

झांसी ।सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए के द्वारा आज सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व एवं निवर्तमान अध्यक्ष सुनील खरे की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन कर कारगिल युद्द में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मनमोहन गेडा ने कहा की कारगिल की लड़ाई को भारतीय सेना के द्वारा लड़ी गई सबसे कठिन लड़ाइयों में गिना जाता है. दुश्मन को खदेड़ते हुए भारतीय सेना ने देश की रक्षा की थी. भारतीय सेना का यह ऑपरेशन विजय लगभग तीन महीनों तक चला था और सेना ने टाइगर हिल को 26 जुलाई, 1999 में वापस अपने कब्जे में लेते हुए जीत का परचम फहराया था जिसे आज 25 साल हो गए हैं । निवर्तमान अध्यक्ष सुनील खरे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि  कारगिल विजय दिवस की कई वीरगाथाएं भी हैं जिनमें कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को हौसले और देशप्रेम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था, यह दिल मांगे मोर,  कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपने प्राण गंवाए थे लेकिन अपने साथियों के साथ देश को जीत का तोहफा दे गए, हर साल करगिल दिवस हमारी सेना के इसी त्याग, समर्पण, देशप्रेम और जज्बे को समर्पित है। 
इस अवसर पर विजय स्तंभ पर सभी सदस्यों द्वारा  मोमबत्तियां जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एच एन शर्मा, के डी गुप्ता, वी पी नायक, एम एल मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, सतीश साहनी, संजय जैन कर्नल, अरुण खरे, एड अनिल श्रीवास्तव, दिनेश चौरसिया, मनीष सेठ, पंकज शुक्ला, रतन कुशवाहा, देवेश मिश्रा, एड संजय खरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अम्बिका श्रीवास्तव व राम कुमार लोइया ने व आभार ज्ञापन महामंत्री राम बाबू शर्मा ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.