भाजपा के कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

झांसी: भारतीय जनता पार्टी झांसी महानगर द्वारा कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर युवा मोर्चा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष हेमन्त परिहार रहे। विशिष्ट अतिथि एम एल सी रमा निरंजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम रहे। मुख्य अतिथि हेमन्त परिहार ने कहा की कारगिल विजय के आज 25 वर्ष पूर्ण हो गये हैं लेकिन जवानों की शहादत अमर रहेगी, उन्होनें कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई का निर्णय ही था जो भारत को अपनी जमीन वापिस दिला पाया,युद्ध के दौरान शहीद वीर जवानों के परिजनों  को नमन है की उनके बेटे देश के लिये वीरगति को प्राप्त हुए। विशिष्ट अतिथि  पवन गौतम ने कहा की इस युद्ध को जीतकर पूरी दुनिया में भारत ने अपनी फौज का लोहा मनवाया है यह भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम दर्शाता है। एम एल सी रमा निरंजन ने कहा की कारगिल विजय के कारण ही आज हम अपनी सीमा में सुरक्षित हैं तथा खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मंचासीन हेमंत परिहार,रमा निरंजन,पवन गौतम,अमित साहू,करुनेश वाजपाई,कपिल बिर्सैनीया,विकास कुशवाहा निशांत शुक्ला,सुमन पुरोहित रहे।कार्यक्रम संयोजक मुकुल द्विवेदी रहे।
इस दौरान बृजेन्द्र राजपूत,दिलीप पुरी,दिगन्त चतुर्वेदी,निर्मल कुशवाहा,संजीव पटेरिया,अमर सिद्ध,मनोज श्रीवास, लक्ष्मीनारायण साहू,प्रणय अग्रवाल,दिव्यांश पाखरे,आदर्श राय परिहार,उज्ज्वल शरण,मिथ्लेश साहू,किशोरी रैकवार, विशाल राय,अमित खटिक,नीलम सकरैय्या,रजनी गुप्ता,कविता शर्मा, श्वेता नामदेव अंकित भार्गव आदि उपस्थित रहे।
अन्त में सभी का आभार जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनिल सेन ने व्यक्त किया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.