रेल कारखाना में महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति की हुई पुनः स्थापना

झाँसीः भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन का उत्पादन करने वाले वैगन कारखाना के मुख्य द्वार पर स्थापित वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति 25 अगस्त 2024 को आकाशीय विजली के कारण से क्षतिग्रस्त हो गयी थीं, जिसे मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तवा के अथक प्रयास से पच्चीस दिनों में युद्ध स्तर पर मूर्ति का निर्माण कराकर, इसके निर्माण में आने वाली हर प्रकार की बाधा को सी.डब्ल्यू.एम. ने दर किनार करते हुए आज नयी मूर्ति को पुनस्थापित कर दिया गया है।
इससे कारखाना कर्मचारियों में हर्ष एवं उत्साह की लहर दौड़ गयी।
ज्ञात हो कि वैगन मरम्मत कारखाना के मुख्य द्वार पर 13 फरवरी 2008 को महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति की स्थापना की गई थी।
इस अवसर पर शिवेन्द्र उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आई, आशीष कुमार शुक्ला उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहायक कारखाना प्रबन्धक, आफाक अहमद एसएसई/टीएटू सीडब्ल्यूएम आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्त में आभार ओएस शिवशंकर सिंह ने व्यक्त किया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.