विद्युत समस्याओं को लेकर अभियंता अधीक्षण से मिला सपा पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

झांसी: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग चंद्रजीत प्रसाद से मिला और नगर में व्याप्त बिजली की समस्याओं पर चर्चा की ।
सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि गोला कुआं क्षेत्र में न्यूटल में करंट आने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है विद्युत खंभों पर करंट आ रहा है। समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर18001803023 पर शिकायत दर्ज करा दी गई थी लेकिन शिकायत को क्लोज दिखा दिया गया जबकि अभी समस्या का निराकरण  नहीं हुआ है जब टोल फ्री नंबर पर समस्या का स्टेटस जानने के लिए फोन किया तो वहां से बताया गया की समस्या संख्या19092403054 का समाधान किया जा चुका है जब उनसे इस बारे में कहा की समस्या का समाधान नहीं हुआ आपने  शिकायत कैसे क्लोज कर दी है तो उन्होंने जवाब दिया कि इस नंबर से बताया गया की समस्या का हल कर दिया गया जब उसे पर फोन किया गया तो वह मुन्नालाल पावर हाउस का नंबर था अतः किस व्यक्ति ने फोन करके शिकायत को खत्म करा कर गुमराह किया यह गंभीर विषय है उसकी जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। एवं  समस्या का निराकरण तत्काल किया जाए 
एस ई चंद्रजीत प्रसाद ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ,क्षेत्र की समस्या को भी उन्होंने निराकरण के लिए आदेश किया!
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री अजय सूद मनीष कश्यप अभिषेक दिक्षित आशीष बाजपेई  यशवीर पिपरिया आलोक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.