धौलपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संचालन में परिवर्तन

झांसी: रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की धौलपुर स्टेशन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग, यार्ड   रीमॉडलिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है I उक्त कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट-वीरांगाना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस दिनांक 30.09.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी I
गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा दिनांक 30.9.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12279 / 12280 यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 30. 9.24 को आगरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी I अतः यह गाड़ी आगरा से झांसी के मध्य रद्द रहेगी I
गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा तिथि 29.09.2024 को आगरा आगरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, से खजुराहो के मध्य रद्द रहेगी I
इसी क्रम में निम्नलिखित गाड़ियां धौलपुर स्टेशन पर निम्न अनुसार रेगुलेट की जाएंगे :
गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 23.9.24 को 30 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी I
गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी पुणे झेलम एक्सप्रेस दिनांक 30. 9 .24 को 65 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी I
गाड़ी संख्या 20848 एमसीटीएम-दुर्ग दिनांक 27.9.24 को 40 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगीI
गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 30. 9. 24 को 55 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगीI
गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 30. 9. 24 को 65 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगीI
गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 30.9.24 को 55 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी I
गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन दिनांक 30. 9. 24 को 65 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी I
गाड़ी संख्या 12651 मदुरई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 30. 9. 24 को 65 मिनट धौलपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी I गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस सेक्शन में 50 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी I
 
 
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.