झांसी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा शामिल, होगा मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

झांसी : आज विकास भवन स्थित सभागार में पद्म नारायण मिश्रा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के निर्देशन पर शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वृहद विधिक साक्षरता/ सेवा शिविर के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जनपद झांसी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। अतः नजीर बनाते हुए संवेदनशील होकर विभागीय योजनाओं के साथ संख्यात्मक लाभार्थियों की जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं।
उन्होंने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की जो भी विभागीय समस्याएं हैं, उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। आप सभी के लिए यह एक अवसर है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त समस्त जानकारियाँ यदि न्यायपालिका के स्तर पर पहुँचे तो कार्यपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।
शरद कुमार चौधरी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के लिए जो योजनाएँ सरकार द्वारा संचालित की जा रही है उन्हें उनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी सहित डाटा 10 दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समस्त सूचनाएँ उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएँगी। इसके उपरांत जनपद में एक वृहद मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा जिसमें वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों से संवेदनशील होकर योजनाएं एवं संख्यात्मक लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में हाईकोर्ट के उच्च स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने अपर जिला सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत करते हुए समस्त अधिकारियों का परिचय दिया।
आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने सुझाव तथा महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.