रैली व चौपाल लगाकर बच्चों ने ग्रामीणों को बताएं यातायात के नियम
झांसी। जिंदगी हमारी है सोचना भी हमें है परंतु विडंबना है कि सोचता केवल परिवहन व यातायात विभाग है जो कि वर्ष भर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग व सतर्क करवाता है फिर भी हम जागरूक नहीं होते, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यातायात जागरूकता अभियान का कारवां झांसी स्थित बरुआ सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में जा पहुंचा जहां एक तरफ पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वृहद् स्तर पर रैली निकालकर ग्रामीण जनों को यातायात के नियम, नारे लगाते हुए बताएं व पंपलेट्स भी वितरित किए। तत्पश्चात बरुआसागर के तालरमन्ना, मातवाना ,घसायपुरा ,गोमलखिरक कटरा,सनोरा,खांदी,निगौना खेरा, आदि ग्रामों में जाकर बरुआ सागर थाने के एस आई अंकित राजावत व एस आई सुश्री आकांक्षा के मुख्य आतिथ्य एवं कालेज प्रधानाचार्य सुश्री मानसी आर्य की अध्यक्षता तथा ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा व दीपशिखा शर्मा के संयोजन में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों व छात्राओं को यातायात के विषय में विस्तार से बताया साथ ही यातायात नियम पालन हेतु सभी को शपथ भी दिलाई गई। इससे पूर्व पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा यातायात से संबंधित रंगोली व पोस्टर बनाकर सभी को जागरूक किया जिसके लिए कुमारी प्रगति शर्मा व अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर छात्राओ को सम्मानित किया गया ,तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर समाजसेवी संदीप नगरिया, पवन जैन, अनंत राम कुशवाहा, समाजसेवी आकाश, कृष्णा बजरंगी ,चंचल विश्वकर्मा, महेंद्र, विकास कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा विद्यालय की प्रवक्ता गण बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
No Previous Comments found.