जहर की खेती करने वाले तथा माफियाओ को नही बक्शा जायेगा

चतरा :   लावालौंग पुलिस ने शनिवार को एक अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार। इस विषय में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रुपेश कुमार  ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अमीनिया के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय गंझू पिता भागीरथ गंझु के घर में अवैध अफीम रखा हुआ है, जिसे किसी बाहरी व्यक्ति को बेचने के फिराक में है। इस सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया जिसमें पु. नि. सिमरिया तथा थाना प्रभारी लावालौंग एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल टीम के गठित कर ग्राम अनीमिया के संजय गंझु घर पर विधिवत छापामारी किया। छापामारी के क्रम में संजय गंझू के घर से अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति जिसका नाम अजय कुमार साव पिता प्रेम साव ग्राम जबड़ा थाना सिमरिया जिला चतरा के पास से 3.250 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया एवं अजय साव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध लावालौंग थाना में कांड संख्या 12/2024 दिनांक 9/3/20240 धारा 17/18/22/27(A)28/29/30 एनडीपीएस एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हीरासत में भेज दिया और अन्य के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 3.250 किलोग्राम गीला अफीम एवं एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। छापामारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी अजय कुमार केसरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया उमेश राम पुलिस निरीक्षक सिमरिया आंचल रूपेश कुमार थाना प्रभारी लावालौंग एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

 रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.