गांव के लोगों ने समस्याओं को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने किया बैठक

 चतरा : प्रखंड क्षेत्र के हडुम पंचायत के कई गावों  के सैकड़ो ग्रामीणों ने बिजली एवं सड़क को लेकर बैठक किया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक का नेतृत्व  वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्रीय अध्यक्ष छ्ठ्ठू सिंह भोक्ता तथा कामख्या सिंह भोक्ता ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही साथ गुल्ली गंझु एवं प्रदीप तुरी, उमेश राम, दीपू ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्या मुख्य अतिथियों के समक्ष रखते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद और आज के आधुनिकीकरण के युग में भी हम हेडुम गांव के जनता ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत एवं गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है परंतु विभाग एवं सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज भी इस गांव में के ग्रामीण अंधेरे में जोखिम भरा जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वहीं मुख्य सड़क से सटे हुए होने के बावजूद भी आज तक इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है। उबड़-खाबड़ एवं पथरीली सड़क से जान जोखिम में डालकर गांव के ग्रामीण, बालक एवं बालिका विद्यार्थी आवागमन करते हैं।  बैठक में दिखा आक्रोश- बैठक के दौरान ग्रामीणों में विभाग एवं सरकार के प्रति घोर आक्रोश दिखा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही चुनावी दौर शुरू होने वाला है। क्षेत्र की जनता पूर्व में सरकार और विभाग पर रहम खाते रही है। परंतु इस बार हेडुम गांव की जनता आंदोलन करने को संकल्पबद्ध है। अगर आगामी चुनाव से पूर्व इस गांव में बिजली कि व्यवस्था और सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो गांव का एक भी ग्रामीण वोट नहीं देकर विभाग और सरकार को आईना दिखाएंगे। मौके पर संजय यादव, विजय यादव, विनोद साव, विनेश्वरी राम, जेपी कुमार के आलावे सैंकड़ों महिलाओं पुरुष लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.