उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

 पाकुड़ :  पाकुड़ जिले में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल लगातार प्रयासरत है। समाहरणालय सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में मुख्य रूप से कालाजार, टीवी, जिले में संचालित सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रो की आधारभूत संरचना समेत अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाएं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत संचालित सेवाओं की जानकारी ली, और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने जिलें में जितने भी सीएचसी, पीएचसी एवं सदर अस्पताल में डॉक्टर है, सभी डॉक्टरों की प्रतिदिन ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम एवं कालाजार किटनाशी छिड़काव से संबंधित जानकारी ली, जिसमें पीसीआई के द्वारा बताया गया की एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से  3 मार्च तक किया गया। जिलें का कवरेज 84 प्रतिशत हुए हैं। कुल लक्षित समूह 9 लाख 72 हजार 990 है जिसमें से 8 लाख 26 हजार 174 जनसमुह को दवा खिलाई गई।कालाजार कीटनाशी का छिड़काव 11 मार्च से शुरू की गई थी। राज्य के पत्र अनुसार इसे 1अप्रैल से कालाजार कीटनाशी का छिड़काव शुरू करने का आदेश दिया गया। अमड़ापाड़ा के बरनडीहा गांव में पीसीआई के सहयोग से एक रात्रि चौपाल कालाजार किटनाशी छिड़काव से पूर्व की गई। वर्तमान में हिरणपुर, महेशपुर, अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा से एक-एक कालाजार रोगी प्रतिवेदित हुए हैं। लिट्टीपाड़ा से एक पीकेडीएल के रोगी प्रतिवेदित हुए हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉ० अमित कुमार, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम समेत अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.