दरोगा मीरा सिंह के आवास पर ईडी की दबिश, कागजातों को खंगाला रही टीम

रांची :    चर्चित दरोगा मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित आ टीवीवास पर ईडी की टीम में दबिश दी है। ईडी की टीम ने मीरा सिंह के आवास के साथ साथ तुपुदाना थाना में भी छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो ईडी ने छापेमारी में 15 लाख रुपए बरामद किया है। साथ ही कई कागजात बरामद किया गया है। छह से सात मोबाइल फोन मिला है।जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के दो जगहों पर छापा पड़ा है। हालांकि अभी तक छापेमारी किस वजह से हो रही है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। झारखंड में अवैध खनन सहित कई मामलों की जांच कर रही ईडी गुरुवार सुबह झारखंड पुलिस की विवादित दारोगा मीरा सिंह, कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ सहदेव सहित अन्य जमीन दलाल की ठिकानों पर दबिश दी है। मीरा सिंह वर्तमान में तुपुदाना प्रभारी है। मीरा सिंह के खिलाफ़ तुपुदाना इलाके में छापेमारी चल रही है।ईडी मीरा सिंह के खिलाफ ट्रैप केस की जांच कर रही है।

तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिस वजह से उनकी पोस्टिंग सवालों के घेरे में भी रही। बाबूलाल मरांडी से लेकर कई भाजपा के बड़े नेताओं ने सरकार को इस मामले में घेर चुके हैं. रिश्वत के अलावा उनपर मारपीट और धमकाने के आरोप भी लग चुके हैं।

 रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.