रांची की दबंग दरोगा मीरा सिंह पर बड़ी कार्रवाई, ED रेड के बाद SSP ने थानेदार के पद से हटाया

रांची :     ईडी की रेड के बाद, तुपुदाना की चर्चित SI मीरा सिंह को हटा दिया गया है. यह तुरंत कार्रवाई एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया है।  बता दें कि दो दिन पहले ही ईडी ने मीरा सिंह के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. साथ ही उनके सहयोगी रहे मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी छापेमारी की थी. जिसमें 10 लाख से ज्यादा कैश औऱ कई मोबाइल फोन ईडी ने जब्त किया था। 

जब्त मोबाइल के व्हाट्सएप चैट ने कई तरह के संवेदन शिल चौट भी उजागर हुआ है। जिसमें जमीन की दलाली, ट्रांसफर पोस्टिग जैसे अहम जानकारी भी शामिल है. बता दें मीरा सिंह बहुत ही रसुख वाली औऱ सत्ता की करीबी दरोगा के रूप में जानी जाती है। खूंटी में दरोगा रहते इन्हें 2021 में एसीबी की टीम ने घूस के रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।  बावजूद इसके इन्होंने अपनी पोस्टिंग रांची के मलायदेर थाना तुपुदाना में करा लिया था।  तुपुदाना थानेदार रहते हुए भी इन पर कई संगीन आरोप लगे।  जिसमे एक मामला अभी भी मानवाधिकार में लंबीत है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कलिन पुलिस महकमा के द्वारा इनका तबादला कर दिया गया था, लेकिन अपने पहुंच बदौलत इन्होंने पुलिस मुख्यालय से अपने तबादले पर रोक लगा दिया था. जमीन कारोबारी के साठ गाठ में मीर सिंह से जुड़े कई खुलासे ईडी कर सकती है।  लिहाजा रांची के पुलिस कप्तान ने इन्हे किनारा करना बेहत समझा। 

रिपोर्टर : शाहिद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.