शहीद को दी गई श्रद्धांजली

चतरा :   आज ही के दिन CRPF में तैनात एवं चतरा निवासी शहीद जयशंकर कुमार उपाध्याय (सहा० कमा०) जो लोकसभा चुनाव -2014 को सक्रिय ड्युटी हेतु तैनाती के दौरान थाना मेच्छामुण्डा, जिला बरगढ़, ओडिशा में शहीद हो गए थे । आज उनकी शहादत और वीरता को याद करते हुए 190 वाहिनी के श्री हंसराज मीणा (उप० कमा०) एवं अन्य अधिकारी उनके घर जाकर शहीद परिवार को याद किया एवं दो मिनट का मौन धारण किया। श्री हंसराज मीणा,  उप० कमा०, के0रि0पु0बल  ने दिवंगत के माता -पिता एवं परिवार को ढांढस बंधाया एवं बताया कि उनकी जन्मभूमि को भी समस्त केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा नमन किया जाता है कि इन्होनें शहीद श्री जयशंकर कुमार उपाध्याय, सहायक कमाण्डेंट जैसे बीर एवं बहादुर बेटे को जन्म दिया, जिन्होनें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ समस्त भारत देश एवं अपने जिला चतरा का भी नाम रौशन कर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। साथ ही उन्होने बताया कि 190 वाहिनी आपके लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

रिपोर्टर : लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.