ईद रामनवमी और सरहुल को लेकर लावालौंग थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

चतरा :  ईद उल फितर रामनवमी और प्राकृतिक पर सरहुल को लेकर लावालौंग थाना परिसर में बुधवार को ए०एस०आई० घनश्याम सिंह तथा उप प्रमुख महमूद खान तथा मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। उपस्थित लोगों से ए०एस०आई०घनश्याम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को  मद्दे नजर रखते हुए अपने पर्व को शांति और सौहार्द तरीके से परिवार के साथ मनाएं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मजहब को लेकर अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट आता है, तो उसे आगे फॉरवर्ड करने से परहेज करें ।और प्रशासन का सहयोग करें वहीं संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्य संघ अध्यक्ष राजेश साहू तथा उप प्रमुख महमूद खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 महापर्व का आगाज हो चुका है, चुनाव आयोग के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। तथा पूरे देश में आचार संहिता लगा दिया गया है, डीजे, साउंड सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ऐप साथ ही उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए शांति से पर्व मनाने की आवश्यकता है इस बैठक में लमटा मुखिया अमित चौबे, प्रमुख पति सह समाज सेवी  श्रवण रजक,समाजसेवी मिथिलेश चौबे, पवन प्रसाद साहू, उगन साहू, प्रदीप साहू, विजय साहू, आदित्य साहू ,सतीश साहू, मुकेश यादव मोहम्मद आसिफ रितलाल साहू के अलावे दर्जनों  गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी   अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर : मो० साजिद 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.