750 लीटर स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति धराया

 चौपारण : थाना प्रभारी दीपक सिंह के द्वारा नित्य प्रतिदिन लगातार कार्रवाई से माफिया और तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ है वहीँ लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहें हैं. चौपारण मे युवा वर्ग भी नशे के आगोश मे समाते जा रहें हैं गांव हो या बाजार प्रत्येक जगह नशे में युवा वर्ग भी दिखने लगें। चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह के द्वारा रात्री में गुप्त सूचना मिली कि नकली शराब बनाने हेतु उपयोग किया जाने वाला स्प्रिट को प्लास्टिक गैलनों में भरकर चतरा से एक पिकअप वाहन संख्या WB67C 0575 में लोड किया गया है, जिसे चतरा-ईटखोरी होते हुए चौपारण के रास्ते बिहार ले जाने की योजना है। इस सूचना से वरीय पदधिकारियों को अवगत कराते हुए आदेशानुसार थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया और छापामारी दल के साथ अन्तर जिला चेकपोस्ट बेढनाबाड़ा के पास पहुंचकर वहां प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं चौपारण थाना के पुलिस निरीक्षक मदन मुण्डा के साथ मिलकर ईटखोरी की ओर से आने वाले वाहनों का सघन रूप से जांच-पड़ताल करने लगा। इसी दरम्यान रात्रि में समय करीब 01:15 बजे ईटखोरी की ओर से एक सफेद रंग का पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके थोड़ा नजदीक आने परं रूकने का ईशारा किया तो वाहन चालक अपना गाड़ी रोकने के बजाय बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए और तेजी से भगाने लगा, जिसे पकड़ने हेतु साथ आये पुलिस बल के सहयोग से पीछा करना प्रारंभ किया तो वाहन चालक महाराजगंज चौक के पास अपना पिकअप गाड़ी को अचानक खड़ा कर दिया और वाहन से एक व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे साथ चल रहे बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके बाद पकडाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम एजाज अंसारी पिता-स्व० रोजिद अंसारी सा०-गढ़हुसीर थाना-कांके जिला-रांची बताया, तत्पश्चात वाहन का जांच करने पर सूचनानुसार पंजियन संख्या-WB67C 0575 पाया गया तथा वाहन का डाला का जांच करने पर सब्जी होने वाला प्लास्टिक के कैरेट के नीचे छीपा कर रखा 15 प्लास्टिक का गैलन बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर उसमें अवैध स्प्रिट भरा हुआ पाया गया। प्रत्येक प्लास्टिक के गैलन में 50-50 लीटर अवैध स्प्रिट भरा हुआ पाया गया है। इस प्रकार 750 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। इस संदर्भ में चौपारण थाना कांड सं0-162/24 धारा 272/273/290/414/34 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पकडाये व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.