एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रेवाली पासवान ने किया तुफानी जनसम्पर्क अभियान

चौपारण :  लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक हो रहा वैसे वैसे ही सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है उसी कर्म में दिन मंगलवार को एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रेवाली पासवान, एसी मोर्चा के प्रदेश सचिव बैजु गहलोत व एसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर भुइयाँ ने प्रखंड चौपारण के विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर गठबंधन प्रतियाशी जेपी भाई पटेल के पछ में वोट माँगा और कहा कि इसबार हजारीबाग बीजेपी नही जेपी कि बारी है भाजपा से जनता त्रस्त है। जनसम्पर्क अभियान में यवनपुर पंचायत दादपुर, महराजगंज एवं चयकला सहित विभिन्न पंचायतों का कियें दौरा।ग्रामीणों ने हाथ उठाकर हाथ का साथ देने का निर्णय लिया।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.