मतदाताओं का मिजाज भांपने में दोनों ही प्रमुख दल के प्रत्याशियों का पसीना छूट रहा है

रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अब मात्र पाँच दिन शेष है। दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक स्थानीय नेता गांव- गांव घूमकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं परंतु मतदाताओं की चुप्पी ने दोनों ही प्रमुख दल के प्रत्याशियों की नींद हराम कर दी है। तमाम प्रयास के बावजूद मतदाताओं का मिजाज भांपने में प्रत्याशियों का पसीना छूट रहा है। ये अलग बात है कि संबंधित दल के स्थानीय नेताओं  द्वारा प्रत्याशी को यह कर रहे हैं कि यहां की जनता आपके पक्ष में है और मतदाताओं को उनके पक्ष में होने का भरोसा दिलाकर जीत के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रत्याशी आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं। दोनों ही प्रमुख दल के प्रत्याशी मतदाताओं को क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने सहित विभिन्न तरह का प्रलोभन दे रहे हैं परंतु अधिकांश मतदाता प्रत्याशियों द्वारा मिलने वाले प्रलोभन को नजर अंदाज कर चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकांश मतदाताओं ने वोट देने के लिए प्रत्याशी का चयन तो कर लिया है परंतु खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

 

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.