चितरपुर प्रखंड में विधिक जागरूकता शिविर
रामगढ़ : झालसा रांची के तत्वाधान में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ में आयोजित विशेष लोक अदालत मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण वाद के मामले के संबंध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डालसा के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे के आदेश पर चितरपुर प्रखंड के सभागार में विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सहायता केंद्र चितरपुर के विधिक स्वयंसेवक दुर्गेश कुमार के द्वारा बताया गया 8 जून 2024 को विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में किया जा रहा है । जो की मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण वाद के संबंधित मामले न्यायालय में सुलहनामा किया जाएगा। मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस एक ऐसा मामला होता है जिसमें किसी की मौत हो जाए या गंभीर चोट आये, तब उसके क्लेम के लिए केस दर्ज किया जाता है।लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां दोनों पक्षों की जीत होती है और न्याय संप्राप्त होता है। यह मंच न्याय संबंधी मामलों के सुलझाव के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका प्रदान करता है।" इस जागरूकता शिविर में चितरपुर प्रखंड के कर्मचारी, बीएलओ , एवं ग्रामीण शामिल थे।
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.