सड़क, बिजली,पानी, नेटवर्क एवं स्वास्थ सुविधा नहीं होने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

लावालौंग :  लावालौंग  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़वा बूथ पर नंबर 15, 16 में  मतदाताओं ने सड़क और पानी बिजली एवं नेटवर्क नहीं होने के कारण वोट को बहिष्कार कर दिया। हालांकि जानकारी मिलते हीं बीडीओ सीओ और थाना प्रभारी भी पहुंचे साथ में कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे किंतु मतदान करने से इनकार करते रहे। दोपहर 3:30  बजे के बाद जिला अधिकारियों के टीम जब मड़वा गांव पहुंची तो उनके बातों पर मतदान करने के लिए ग्रामीण राजी हुए फिर मतदान जारी किया। उपस्थित लोगों का कहना था कि आज आजादी के 75 वर्ष हो चुका है। देश अमृत काल मना रहा है। वहीं हम ग्रामीणों ने कई सांसदों एवं विधायकों को वोट देकर सांसद और विधायक चुना ।किंतु किसी ने हमारी मूल भूत समस्याओं पर पहल नहीं किया। जिसकी मार आज तक हम लोग  झेल रहे हैं। भाजपा सांसद सुनील सिंह को दो बार चुनाव जीता कर भेजे । चुनाव के दौरान मड़वा गांव में पहुंच सड़क बिजली पानी  देने का आश्वासन दिया अभी तक झांकने तक नहीं आया। वहीं विधायक गणेश गंझू और विधायक किसुन दास को भी विधायक बना कर  भेजे किंतु सभी ने अनदेखी कर दिया। आज हम लोग सेंचुरी जंगल होने का दंश झेल रहे हैं। इधर वन विभाग के आतंक से सड़क बनते बनते बिगड़ जा रहा है। वन विभाग का कहना है कि यह सेंचुरी क्षेत्र  हमारा है यहां ना बिजली आने देंगे ना सड़क बनने देंगे । इसी गुस्से में ग्रामीणों ने एक जुट होकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर आंदोलन छेड़ दिया। जिससे 3:30 बजे मतदान कार्य प्रारम्भ की गई।  मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.