शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए मतदाताओं एवं पुलिस प्रशासन व अधिकारियों को धन्यवाद , भुनेश्वर यादव

चौपारण :  बरही विधानसभा के समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता भुनेश्वर यादव ने हजारीबाग लोकसभा के देवतुल्य  मतदाताओं के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में हिस्सा लेकर मतदान के लिए बधाई दिए हैं, खासकर बरही विधानसभा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह बरही विधानसभा के मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में अपने मत का प्रयोग किए, जिसका श्रेय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते संभव हो सका है , भुनेश्वर यादव पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के व्यवस्था से आमजनों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भरोसा बढता है  यादव ने कहा कि संजय कुमार मेहता जो साधारण परिवार से हैं, संघर्षशील शिक्षित है , में उनके पक्ष में मतदान करने के लिए देवतुल्य महान मतदाताओं से अपील किए थे , जब  राजनीति मे राजनेता, राजनितिक घरों से या तो पुंजीपतीयों के घरों से पैदा हो रहे हैं,ऐसे परिस्थिति में भी यहां के देवतुल्य मतदाताओं ने संजय कुमार मेहता जैसे साधारण घर से आने वाला उम्मीदवार को खूब सुना,सराहा और काफी प्यार दिया, अब देवतुल्य मतदाताओं ने संजय कुमार मेहता के साथ साथ राष्ट्रीय दलों के करोड़पति तथा राजनीतिक घरानों से आनेवाले उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला सुनाकर ईबइएम में बंद कर दिया है, उनके द्वारा जो भी निर्णय लिया गया होगा , हमें और संजय कुमार मेहता को दिल से शिरोधार्य होगा।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.