पांकी विस क्षेत्र में 60.04 प्रतिशत वोटिंग

 पलामू :  पांकी विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह सात बजे वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा का हिस्सा है और इस इलाके में पांचवें चरण में मतदान हुआ। यहाँ यह भी बता दें कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में पांकी के अलावा मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज और सतबरवा प्रखंड की चार पंचायत के क्षेत्र आते हैं। इस इलाके में चुनाव कराना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती रहा है। अति नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में इसकी पहचान रही है। मनातू इलाके में नक्सलियों ने वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी की हत्या भी कर दी थी। चुनाव सम्पन्न कराकर कर्मी ईवीएम को लेकर जमा करने चतरा के स्ट्रॉन्ग रूम जाएंगे। पांकी विधानसभा में वोटर की संख्या 3 लाख 20 हजार 2 सौ 66 है, जिसमें 1लाख 64 हजार 6 सौ 41 पुरुष वोटर हैं और 1 लाख 55 हजार 6 सौ 25 महिला मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 14437 है, जिसमें महिला मतदाता 9515 हैं तो पुरुष मतदाता 4922 हैं। 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता 88047 हैं। इसमें पुरुष वोटर 46813 और महिला 41234 हैं। पांकी विधानसभा के वोटर चतरा सीट पर निर्णायक भूमिका में होते हैं। इस इलाके के वोटर की संख्या चुनाव में जीत-हार के फैसले के लिए अहम है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों ने इस क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मशक्कत की थी।

इधर, चतरा विधानसभा क्षेत्र में भी 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए। मनिका में 55.84, लातेहार में 60.62 एवं सबसे अधिक सिमरिया में 63.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। इधर सरहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ है। जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 61.46 रहा है।

रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.