सडक दुर्घटना में ड्राइवर घायल, भेजा गया अस्पताल.

पदमा :  जाको राखे सईंया मार सके ना कोय यह कहावत तो आपने सुना ही जोगा,यह कहावत मांगलवर की घटना पर सटीक बैठ रहा है।

 बता दें की सरैया पदमा सीमाना स्थित संतोष मेडिकल हॉल के समीप मंगलवार देर रात को बोलेरो गाड़ी पेड़ से जबरजस्त तकरा गई जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गरिमत रहा की गाड़ी मे सवार पांचो लोगो मे से सिर्फ गाडी चालक घायल हुआ है. जिसे 108 पर कॉल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पूरा परिवार महिला पुरुष दो बच्चों के साथ बोलेरो गाड़ी संख्या JH-13A-5841 से हज़ारीबाग कान्हाचट्टी के पहले शाहपुर बस्ती जा रहे थे।

इसी क्रम तीखी मोड़ के वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई ओर दो पेड़ो के बिच मे टकरा गई जिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया।

रिपोर्टर : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.