चाईबासा सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों में मुड़भेड, एरिया कमांडर बुधराम मुंडा ढेर

खूंटी :   चाईबासा नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्राईजंक्शन स्थित जंगल में पुलिस और माओवादी नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि जंगल में नक्सलियों का बड़ा समूह जुटने वाला था। इसकी खबर पुलिस को मिली थी। इसके बाद कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने अभियान चलाया। इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में नक्सली बुधना मुंडा की मौत हो गई।बता दें कि सरायकेला पश्चिम सिंहभूम एवं खूंटी ट्राईजंक्शन नक्सलियों का सेकंड हेड क्वार्टर माना जाता है। खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही बताया जा सकता है कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है।

रिपोर्टर : शहिद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.