बालूमाथ में जंगली हाथियों ने एक गरीब का आशियाना उजाडा

बालूमाथ :  बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत भगेया गांव में बुधवार रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भागेया निवासी मुनिया देवी पति बाबूलाल गंझू सह परिवार मध्य रात्रि अपने घर में सो रहे थे, कि इसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड का आने की आहट मिली जिसके बाद सह परिवार भाग कर अपनी जान बचाई। गुस्साए हाथीयों झुंड ने घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखें अनाज और जरूरत के सामान को बर्बाद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया रोहणी देवी समाजसेवी मंतू लाल मुंडा पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिवारों ने स्थानीय वन विभाग से नियमसंगत मुआवजे की मांग की है ताकि अपना भरण-पोषण सही रूप से कर सके और हुए आर्थिक नुकसान का भरपाई हो सकें। बताते चलें कि बालूमाथ वन क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पाद जारी रहता है जिससे कई ग्रामीणों का जान माल का नुकसान अबतक हो चुका है। लातेहार जिला प्रशासन हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाने का कोई ठोस रास्ता नहीं निकलते हैं तो इसी तरह ग्रामीणों का जान और माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी।

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.