प्रवासी मजदुर की मुम्बई में हुई मौत गांव में पसरा मातम पूर्व विधायक ने जताया शौक

गिरिडीह :  प्रवासी मजदुर के परिजनो पर टूटा दुःख का पहाड  मुम्बई में प्रवासी मजदुर कैलाश साव की सड़क हादसे में हुई मौत। कैलाश  6 माह पुर्व मुम्बई गया था जहां मिनी ट्रक चलाकर परिवार का भरन पोषण करता था। मृतक युवक का एक छोटा मासुम बेटा है अपनी पत्नि काजल से एक दिन पुर्व बात भी किया था वह घर   आना का मन बना रहा था। बात करने के बाद वह अपने कार्य में चल गया । परिजनों ने बताया कि  सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप घायल कैलाश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो मृतक के घर  पारटांड गांव पहुंचा जहां परिजनों  से मुलाकात कर शौक संवेदना व्यक्त कर ढाढस बंधाया साथ ही सरकार के द्वारा मिलने वाली तत्काल सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिए मौके पर टेकलाल चौधरी वार्ड सदस्य उषा देवी दौलत महतो पप्पु मेहता लखन साव विनोद साव बबली साव महेश साव महादेव सिंह  नारायण महतो धनेश्वर साव मदन मिस्त्री उपेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे

रिपोर्टर : अशोक कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.