चौपारण प्रेस क्लब के सात सदस्यों ने अध्यक्ष से लिया अपना समर्थन वापस

हजारीबाग : चौपारण प्रेस क्लब के सात पत्रकारों ने स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने हेतु आज दिनांक  25/5/24 को बैठक कर अध्यक्ष को दिया गया समर्थन वापस ले लिया है बतातें चले की पूर्व में इसके अध्यक्ष हरेन्दर राणा थें। अब समर्थन वापसी के बाद हम सभी पत्रकारों का उनसे या उनके कार्यों से कोई लेना देना नही है। बैठक चतरा मोड़ स्थित टीवीएस शोरूम में आयोजित कर सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया की हम सभी किसी के भी दबाव में आकर पत्रकारिता करने हेतु बाध्य नही है सबों ने एक स्वर में कहा की हमलोग सभी पूर्व अध्यक्ष हरेन्दर राणा से अपना समर्थन वापस लेते हुवे जरुरत मंदो का आवाज बनकर स्वतंत्र पत्रकारिता करेंगें। इस पुरे आशय की जानकारी केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा को दे दिया गया है। समर्थन वापस लेने वालों में केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा, सचिव मुकेश सिंह, उप सचिव मनीष सिन्हा, राजेश सहाय, बैजु गहलोत, अजीत सिंह, अखिलेश पाण्डेय शामिल थें

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.