दशकों बाद चौपारण पुलिस ने ऊंट लदा मिनी ट्रक को पकड़ा

चौपारण : जीटी रोड आज सभी गैर कानूनी कार्य के लिए जाना जाता है। चाहे मवेशी तस्करी हो,डोडा-अफीम तस्करी हो,गांजा तस्करी हो या शराब। सभी अवैध कार्यों के लिए चौपारण बहुत पहले से चर्चित रहा है। लेकिन गैर कानूनी धंधा को जड़ से उखाड़ने में लगे चौपारण के थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह फिलहाल नकेल कस सुर्खिया बटोर रहे हैं, तस्करों-माफियाओं को उसका सही स्थान दिखाने में पीछे नही हट रहे हैं। इनके पुलिसिंग कार्य प्रणाली से आमजन में गहरा संतोष का भाव उभर रहा है,लोग चौक-चौराहों पर इनके तारीफ में नाम लेते नहीं थकते।इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपने नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। गठन दल चोरदाहा चेक नाका पर तैनात था। तभी डीसीएम वाहन संख्या RJ 27 JE 4285 में ऊंट की तस्करी की जानकारी को लेकर पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया,चालक के द्वारा वाहन को रोके बिना आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस दल द्वारा वाहन में बैठे दो आरोपी जो गाड़ी छोड़ भाग रहे थे,दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं वाहन से 14 ऊंट जिसमें एक ऊंट मृत पाया गया जिसको पुलिस ने जब्त किया। थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि सभी ऊंट को कुरतापूर्वक वाहन में लोडकर बंगाल वधशाला भेजा जा रहा था। पुलिस ने वाहन से उत्तरप्रदेश के मेरठ जिला निवासी मो. सलमान एवं उदयपुर,राजस्थान निवासी दयालाल को गिरफ्तार किया गया,इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 176/24 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मौके पर छापेमारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह,पुअनि नीलेश रंजन,सअनि मनोज कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

 रिपोर्टर  :  मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.