पाकुड़ जिलें का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे तक 31,22%

पाकुड़ :  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजमहल संसदीय सीट पाकुड़ जिले पर चुनाव में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का बूथ केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। सुबह 7:00 बजे से वोटर वोट देने के लिए कतार में तो लग गए और बारी-बारी से वोट देना शुरू कर दिया। वोटरों के मिजाज के साथ-साथ मौसम का भी मिजाज सुहाना है लेकिन सुबह 8:30 बजे तक बूथ पर वोटरों की संख्या अ उपस्थिति कम देखी जा रही है, बताया जा रहा है कि समय बढ़ते के साथ वोटरों की संख्या बूथ केंद्र पर पहुंचेगी और वह अपना वोटिंग करेंगे। हालांकि शहर वोटर का बूथ पर धीरे-धीरे पहुंचना तेज हो गया है शहर से सटे ग्रामीण और शाहरी इलाकों में के मतदाता भी 11 बजे तक 31,22परसेंट वही महेशपुर विधानसभा 33,11% लिट्टीपाड़ा विधानसभा29,84% ही वोटर बूथ तक पहुंचकर मतदान कर पाए हैं ।कहीं ना कहीं वोटरों में यहां शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो पाकुड़ के आसपास के ग्रामीण इलाका पाकुड़ शहर के लोग में वह उत्साह दिख रहा है  जबकि यहां मौसम भी आज बहुत अनुकूल है मौसम का मिजाज बेहतर है, लेकिन जिस रफ्तार से वोटर को बूथ पर आना चाहिए था वह नहीं दिख रहा है हालांकि का वृद्ध वोटर भी चल कर आए और अपने मतदान करके गए हैं।

 रिपोर्टर : पंकज भगत 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.