अकीदत के साथ पढ़ी गई बकरीद की नमाज देश में अमन चैन और सलामती की मांगी गई दुआएं

खूंटी :  सिल्दा के मस्जिदे अक्शा में बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई. ग्रामीण और शहरी इलाकों में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद दिखी। वहीं नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। सिल्दा के मस्जिद अक्शा में  ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई।  एवं देश में अमन चैन सुख शांति की दुआएं की गई। वहीं  सभी मुस्लिम धर्मवलंबी ने एक दूसरे को गले लगा कर लोगों को बकरीद की बधाई दी. एक दूसरे के घर जाकर सेवाएं एवं अनेक व्यंजनों का लुत्फ उठाएं एकता भाई चारा आपसी सौहार्द के साथ बकरीद पर्व का हुवा समाप्त। जगह-जगह पुलिस बल तैनात थी बकरीद पर्व को लेकर। जगह-जगह जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। वही तकरीर में मस्जिदे अक्शा के इमाम शफीक आलम ने लोगों से बकरीद के त्यौहार को शांति एवं भाईचारगी खुशहाली के साथ मनाने को कहा।

रिपोर्टर : शहिद अंसारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.