नशीली दवाओं की लत/मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान

पाकुर : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान न्यायाधीश सह प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ कुमार क्रांति प्रसाद के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पाकुड़ सदर के नबीनगर पंचायत भवन में आज 26 जून 2024 को नशीली दवाओं की लत/मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में पीएलवी याकुब अली ने नशीले दवाएं मादक पदार्थों के सेवन करने के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी को नशीले पदार्थों जैसे शराब सिगरेट, तंबाकू न सेवन करने की अपील की कहा कि इसके सेवन से घर परिवार उजड़ जाते हैं स्वास्थय पर जानलेवा प्रभाव पड़ सकता है कई गंभीर बीमारी होने समेत भारी नुकसान होता है। ऐसे कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीण समेत पीएलवी याकुब अली, चंद्र शेखर घोष, अजरूल शेख, खुदु  राजवंशी, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर :  पंकज भगत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.