बालूमाथ उपप्रमुख ने किया गणेशपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण

बालूमाथ :  बालूमाथ प्रखंड स्थाई समिति के पदेन अध्यक्ष सह उपप्रमुख कामेश्वर राम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 11 शिक्षक में से पांच शिक्षक उपस्थित थे, जब इस संबंध में उपप्रमुख ने प्रधानाध्यापक रविंदर कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि फोकानिया वस्तानिया का परीक्षा चल रहा है, उसी में दो शिक्षक प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बालूमाथ में ड्यूटी पर है। बाकी और शिक्षक छुट्टी पर है। निरीक्षण के क्रम में उपप्रमुख के द्वारा मध्यन भोजन में भी कमी पाई। मेनू के अनुसार भोजन नहीं पाया गया। हरी सब्जी के बजाय आलू की सब्जी दिया जा रहा है। क्लास में छात्र-छात्राओं से मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में बताया कि नौवीं कक्षा में नामांकन के नाम पर किसी से 500 किसी से 1000 रूपये लिये गये है। उपप्रमुख के द्वारा जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि छात्र उर्मिला कुमारी का नाम ई विद्या वाहिनी में नहीं है। तथा डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में सुधार करने के एवज में पैसा लिया गया है। उप प्रमुख ने इस तरह के शिकायतों के शीघ्र निपटारे की बात कही। इस औचक निरीक्षण में पसस पिंटू नायक, भुवनेश्वर उरांव भी साथ थे।

 रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.