जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात गरीब का आशियाना उजाड़ा।

लातेहार :  बरवाडीह प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत अंतर्गत ग्राम मंडल में कोरवा टोली में सोमवार रात को जंगली हांथी ने जमकर उत्पात मचाया। सोमवार की रात जंगली हाथी का झुंड मंडल के कोरवा टोली में घुस गए और सुनेश्वर कोरवा एवं जुगेश्वर कोरवा, पिता चतरगुण कोरवा दोनो भाई का घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। वहीं घर के सदस्यों ने बताया की हमलोग खाना खा कर घर में सो रहे थे तभी अचानक घर के बाहर हाथियों की चिहाड़ने की आवाज आई जिसके बाद हमलोग ने डरे सहमे घर में दुबके रहे और जंगली हाथियों ने मेरे घर का बाहर का हिंसा को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया उसके बाद हांथी जंगल की ओर चला गया। वहीं मंडल बिट के प्रभारी वनपाल अखिलेश कुमार ने बताया की जैसे ही इसकी सूचना मिली हमलोग घटना स्थल पर गए जाने के बाद देखा की हाथी तो नही थे पर सुनेश्वर कोरवा एवं जुगेश्वर कोरवा दोनो भाईयों का घर पूरी तरह से छतिग्रस्त थी। उन्होंने बताया की इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है विभाग द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा उसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं इसकी जानकारी पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह को मिलते ही मंडल कोरवा टोली पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वन विभाग से दिलवाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.