रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड कार्यक्रम के तहत जागरूकता दौड़ का हुआ आयोजन

रामगढ़ :  मादक पदार्थों के विरुद्ध 19 जून 2024 से 26 जून 2024 तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक से सुभाष चौक रामगढ़ तक रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री आशीष गंगवार सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों सहित बड़ी संख्या में जिले वासियों ने जागरूकता दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ समाप्त होने के उपरांत उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 19 जून से 26 जून 2024 तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वही पंचायत स्तर पर भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। नशे का सेवन करना ना केवल किसी व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता हैं बल्कि इसका खामियाजा उस व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार को भी झेलना पड़ता है। वर्तमान में हम सभी को नशीली पदार्थों से पूरी तरह से सतर्क रहने एवं अपने घरों में भी इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मौके पर उन्होंने सभी से नशीली पदार्थों के सेवन से पूरी तरह से दूर रहने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार ने भी नशीली पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति सभी को जागरुक करते हुए सभी को इनसे दूर रहने एवं इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर इसकी जानकारी नजदीकी थाना अथवा प्रशासन को देने की अपील की। रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड समाप्त होने के उपरांत उपायुक्त के द्वारा सभी को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाया गया वहीं उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों एवं बच्चों ने सेल्फी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.