मुरपा एवं भागेया पंचायत में राशन कार्ड बनाने को लेकर शिविर का किया गया आयोजन

बालूमाथ :  बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत मुरपा एवं भागेया पंचायत में शुक्रवार को ग्रीन राशन कार्ड बनाने को लेकर एक विशेष शिविर के माध्यम से सैकड़ो आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर के मौके पर मुरपा पंचायत के मुखिया अजय टाना भगत ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वकांछी योजना में से एक है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पंचायत और गांव में छुटे हुए वैसे लाभुक जिन्हें राशन की आवश्यकता है, और वह योग्य हैं। उनके लिए यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में ग्रामीण अपने आवेदन को जमा कर रहे हैं। इसके बाद सभी आवेदनों का जांच उपरांत योग्य लाभुकों का राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। कई ग्रामीण आयुष्मान कार्ड, राशन में नाम सुधारने एवं जोड़ने को लेकर अपने आवेदन जमा किए हैं। इस मौके पर मुरपा मुखिया व भागेया मुखिया, प्रखंड नाजिर सुमित सिन्हा, आशीष रंजन, एमपीडब्ल्यू दीपांशु गुप्ता,अरुण शर्मा सहित कई लोंग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.