सहकारिता विकास के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर किया गया गहन विचार-विमर्श

खूंटी :  लोकेश मिश्रा  की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास कमिटि(डीसीडीसी), खूंटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि एवं अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। साथ ही जिला अंतर्गत सहकारिता विकास के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मौक पर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में नेशनल काॅपरेटिव डाटा बेस को अद्यतन करने, नये बहुउद्देशीय पैक्स, लैम्पस, डेयरी एवं मत्स्यजीवी सहकारी समितियों की स्थापना, राज्य/जिला स्तरीय सहकारी बैंक लिमिटेड से सम्बद्धता एवं समन्वय स्थापित करने, सहकारी समितियों को गोदाम एवं कार्यालय हेतु जमीन का आवंटन एवं अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने, लैम्पस के माध्यम से जन औषधि केन्द्र की स्थापना एवं संचालन, सीएससी संचालित सहकारी समितियों में झारसेवा की सुविधा उपलब्ध कराने, वल्र्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज पायलाॅट प्रोजेक्ट योजना के तहत जमीन उपलब्धता, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत भूमि सत्यापन, सहकारी समितियों में सदस्यता वृद्धि अभियान, सहकारी समितियों के जर्जर गोदामों, भवनों का मरम्मत, पुनर्निमाण सहित अन्य विषयों के संबंध में गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

जिला सहकारिता विकास कमिटि, खूंटी की बैठक में अपर समाहर्ता, खूंटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खूंटी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, खूंटी, जिला गव्य पदाधिकारी, खूंटी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, खूंटी, जिला कृषि पदाधिकारी, खूंटी, डीडीएम नाबार्ड, खूंटी, विभिन्न विभागों प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल थे।

 

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.