खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत 20 किसानों के बीच बीज का वितरण प्रारंभ किया गया

खूंटी : जिला अंतर्गत  तेलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (तेलहन)योजना के तहत बीज वितरण  का कार्य तोरपा प्रखंड में प्रारम्भ हुआ। 
तोरपा के प्रखण्ड प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 20  किसानों के मध्य मूंगफली का बीज वितरित किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक, खूंटी अंजना सुरीन ने बताया कि तोरपा प्रखंड अंतर्गत 20 किसानों के बीच खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (तेलहन) योजना के तहत प्रमाणित मूंगफली बीज प्रभेद जीआईआरआईएनएआर-4-एनएससी (GIRINAR-4-NSC) का वितरण ब्लाॅक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया गया।

 

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.